अदालती फैसले स्थानीय भाषाओं में उपलब्ध कराने के लिए सुप्रीम कोर्ट का धन्यवाद: मोदी…
नई दिल्ली, 15 अगस्त । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्थानीय भाषाओं में अदालती फैसले उपलब्ध कराने के लिए मंगलवार को उच्चतम न्यायालय को धन्यवाद किया।
श्री मोदी ने 77वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर लाल किले से राष्ट्र को संबोधित करते हुए कहा कि मातृभाषा का महात्म्य आज बढ़ रहा है। उन्होंने कहा, “मैं भारत के सुप्रीम कोर्ट का भी धन्यवाद करता हूँ कि भारत के सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि अब जो जजमेंट देंगे, उसका जो ऑपरेटिव पार्ट होगा, वो जो अदालत में आया है, उसकी भाषा में उसको उपलब्ध होगा।’
इस अवसर पर अन्य गणमान्य लोगों के साथ साथ भारत मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ भी मौजूद थे।
शीर्ष अदालत ने इस साल जनवरी में अपने फैसले क्षेत्रीय भाषाओं में प्रकाशित करना शुरू किया था।
इसी प्रकार इलाहाबाद, बॉम्बे, दिल्ली और केरल उच्च न्यायालयों ने अपने निर्णयों को अपने-अपने राज्यों की स्थानीय भाषा में प्रकाशित करना शुरू कर दिया था।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…