वाराणसी में 77वां स्वतंत्रता दिवस पर आन-बान-शान के साथ फहरा तिरंगा…

वाराणसी में 77वां स्वतंत्रता दिवस पर आन-बान-शान के साथ फहरा तिरंगा…

वाराणसी, 15 अगस्त । आजादी की 77वां स्वतंत्रता दिवस पर काशीपुराधिपति की नगरी में पूरे आन-बान-शान के साथ राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराया गया। अलसुबह से ही उल्लासपूर्ण माहौल में जश्ने आजादी की वर्षगांठ पूरे उत्साह से मनाई गई।

जिले में जगह-जगह, चौराहा-तिराहा, सरकारी,अर्ध सरकारी कार्यालय, सार्वजनिक भवनों, काशी पत्रकार संघ, काशी हिन्दू विश्वविद्यालय (बीएचयू), सम्पूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय, महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ सहित विभिन्न महाविद्यालयों,कालेजों, स्कूलों, प्राथमिक विद्यालयों, मदरसों में ध्वजारोहण किया गया।

खास बात रही कि युवाओं ने पूरे उत्साह के साथ बाइक से तिरंगा जुलूस निकाल कर ध्वज फहराया। इसी क्रम में पुलिस आयुक्त कार्यालय कचहरी पर संयुक्त पुलिस आयुक्त डॉ के. एजिलरसन ने ध्वजारोहण किया। स्वतंत्रता दिवस पर नई सड़क स्थित लंगड़ा हाफिज चौराहे पर दालमंडी और नई सड़क के व्यापारियों ने धूमधाम स्वतंत्रता दिवस दिवस मनाया। बतौर मुख्य अतिथि एसीपी दशाश्वमेध अवधेश पांडेय ने ध्वजारोहण किया।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…