फ्रांस के विंटजेनहेम में विश्राम गृह में आग लगने से 11 लोगों की मौत…
पेरिस, 10 अगस्त। फ्रांस के विंटज़ेनहेम में दिव्यांगों के एक विश्राम गृह में आग लगने से ग्यारह लोगों की मौत हो गई।
कोलमार शहर की उप अभियोजक नथाली कीलवासेर ने बताया कि बुधवार को विश्राम गृह में लगी आग के दौरान दो मंजिला इमारत के भूतल पर सो रहे सभी लोग भागने में सफल रहे और पहली मंजिल पर रहने वाले पांच लोग भी सुरक्षित बाहर आ गए। कुल मिलाकर 17 लोगों को निकाला गया।
उन्होंने बुधवार को कहा कि आग संभवतः धीमी गति से जलने वाली लौ के कारण लगी और लकड़ी के सामान को आग की चपेट में आने में कई घंटों का समय लगा होगा।
उन्होंने बताया कि आग स्थानीय समयानुसार सुबह करीब साढ़े छह बजे लगी और तुरंत काबू पा लिया गया। इस इमारत में दिव्यांग लोग रह रहे थे जो कि नैन्सी शहर से आए थे।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…