जापान में तूफ़ान ख़ानून की चपेट में आने से 14 लोग घायल…
टोक्यो, 10 अगस्त । जापान के दक्षिण-पश्चिमी द्वीप क्यूशू में खानून तूफान की चपेट में आने से 14 से अधिक लोग घायल हो गये हैं।
स्थानीय मीडिया ने गुरुवार को यह जानकारी दी।
सार्वजनिक प्रसारक एनएचके की रिपोर्ट के अनुसार, ‘‘तूफान के कारण शक्तिशाली हवाएं चलीं और भारी बारिश हुयी जिससे कम से कम 14 लोग घायल हो गए। क्यूशू के क्षेत्रों में रिकॉर्ड बारिश होने से आपदा का खतरा बढ़ गया है। भीषण उष्णकटिबंधीय तूफान के कारण क्यूशू में 12,000 से अधिक घरों में बिजली नहीं रही।”
क्यूशू में कई स्थानीय सरकारों द्वारा निकासी आदेश जारी किए गए हैं, जिसमें छह हजार से अधिक लोग कुमामोटो, नागासाकी, मियाज़ाकी और कागोशिमा प्रान्त में निकासी आश्रयों में शरण ले रहे हैं।
जापान मौसम विज्ञान एजेंसी (जेएमए) ने कहा कि क्यूशू और शिकोकू के कुछ क्षेत्रों में आज सुबह तीन बजे तक 24 घंटों में 450 मिमी से अधिक बारिश हुई।
क्यूशू और शिकोकू फिलहाल तूफान की चपेट में है। अधिकारियों ने मौसम संबंधी आपदाओं की चेतावनी दी है।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…