देह व्यापार का आरोप लगाकर ओयो होटल पर ग्रामीणों का हंगामा…
हंगामें पर पुलिस ने ओयो होटल से आधा दर्जन प्रेमी जोडों को किया गिरफ्तार…
ग्रामीणों का आरोप उपरोक्त ओयो में अनैतिक रूप से जिस्म फरोशी का होता है धंधा…
कासगंज, । जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र के मथुरा बरेली हाइवे पर स्थित एक होटल में देह व्यापार का आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने हंगामा शुरू कर दिया। हंगामे की सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई तथा हंगामा काट रहे ग्रामीणों को समझा बुझाकर शांत किया तथा होटल की जांच पड़ताल में मिले 6 प्रेमी जोड़ों को महिला थाने ले आयी।
बतादें कि मामला सदर कोतवाली पुलिस कोतवाली क्षेत्र के सोरों रोड स्थित गांव मामों का है। बताया जाता है कि मामों स्थित मीनाक्षी गेस्ट हाउस मालिक राजेंद्र प्रसाद कश्यप ने खुर्जा के थाना रामनगर निवासी सोनू कुमार पुत्र मुकेश सिंह को अपना होटल 75000 रुपए महीने किराए पर जून 2022 में दिया था, सोनू ने होटल में ओयो कम्पनी की एजंसी ले रखी थी। बुधवार की दोपहर गांव मामों का एक युवक होटल में पानी पीने गया था, जिसने होटल में कुछ स्कूल की ड्रैस पहने लडकियां कमरे में जाती देखी, जिस पर होटल संचालक ने उसके साथ मारपीट कर दी। युवक ने होटल से बाहर निकल कर इस बात को ग्रामीणों को बताया, जिसपर ग्रामीण आक्रोषित हो उठे, और होटल के बाहर हंगामा करने लगे। हंगामे की सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर जा पहंुची और मामले की जानकारी की। वहीं जानकारी मिलते ही सीओ सदर सहित सोरों पुलिस मौके पर पहुंच गई। ग्रामीणों का आरोप है उपरोक्त मीनाक्षी गेस्ट हाउस में अनैतिक रूप से जिस्म फरोशी का धंधा होता है। जिसकी बजह से स्थानीय बच्चों पर भी बुरा असर पड़ रहा है। ग्रामीणों के आरोप के बाद पुलिस ने होटल में अन्दर तलाशी करवाई तो पुलिस ने होटल के अंदर से 6 प्रेमी जोड़ों को बरामद किया। पकड़े गए प्रेमी जोड़ों को सीओ सिटी ने महिला थाना भेज दिया तथा हंगामा कर रहे ग्रामीणों को समझा बुझाकर शांत किया तथा होटल संचालक के विरुद्व कार्रवाई का भरोसा दिया है।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…