अनियंत्रित मैक्स पिकअप गाड़ी ने पिता पुत्र को मारी टक्कर, पुत्र की मौत, पिता गंभीर घायल…
कासगंज,। सोंरो कोतवाली क्षेत्र में सब्जी की दुकान पर बैठे पिता पुत्र को एक अनियंत्रित मैक्स पिकअप गाड़ी ने टक्कर मार दी। जिससे पुत्र की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पिता गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर पहुंचे लोगों ने घायल पिता को जिला अस्पताल मे भर्ती कराया। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज है।
बतादे घटना कासगंज जनपद की कोतवाली सोरो क्षेत्र के गांव सलेमपुर बीबी की है, जंहा गांव सलेमपुर बीबी के रहने वाले राम अवतार अपने 10 वर्षीय पुत्र राजा के साथ सब्जी की दुकान पर बैठे हुए था। तभी कासगंज की ओर से आ रही अनियंत्रित मैक्स पिकअप गाड़ी ने पिता पुत्र को टक्कर मार दी। जिसमें पुत्र राजा की मौके पर मौत हो गई, जबकि राम अवतार हादसे मे घायल हो गया। वही घटना की सूचना लोगो ने पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को इलाज के लिए अस्पताल मे भर्ती कराया, और मृतक राजा के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वही मौके पर पहुँची पुलिस ने मैक्स पिकअप गाड़ी ओर उसके चालक दी अपनी हिरासत में लेकर घटना की जांच शुरु कर दी है।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…