पत्नी और तीन बेटियों की हत्या के आरोप में पति गिरफ्तार…
जांजगीर-चांपा, 03 अगस्त । छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले में पत्नी और तीन पुत्रियों की हत्या के आरोप में पुलिस ने पति को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि हत्या का आरोपी मानसिक तौर पर अस्वस्थ है तथा पिछले लगभग 10 वर्ष से उसका इलाज चल रहा है।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले के बलौदा थाना क्षेत्र के अंतर्गत देवरी गांव में मोंगरा बाई (40) और तीन पुत्रियों की हत्या के आरोप में पुलिस ने देशराज कश्यप को गिरफ्तार कर लिया है।
उन्होंने बताया कि गांव के सरपंच ने बुधवार रात पुलिस को सूचना दी कि देशराज का घर पिछले दो दिनों से बाहर से बंद है और परिवार के सदस्यों का भी कुछ पता नहीं है।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस दल को घटनास्थल के लिए रवाना किया गया। पुलिस जब घर के भीतर पहुंची तब वहां मोंगरा बाई और तीनों बच्चों के शव बरामद किए गए। शव पर चोटों के निशान थे।
उन्होंने बताया कि घर में देशराज मौजूद नहीं था। बाद में पुलिस ने देशराज को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि देशराज मानसिक रूप से अस्वस्थ है तथा पिछले लगभग 10 वर्षों से उसका इलाज चल रहा है। उन्होंने बताया कि पुलिस को जानकारी मिली है कि 31 जुलाई की रात देशराज ने पत्नी और तीनों बेटियों की फावड़ा मारकर हत्या कर दी और घर को बाहर से बंद करके फरार हो गया था।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आरोपी से पूछताछ की जा रही है।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…