सहारनपुर में कार में लगी आग, चार जिंदा जले…
सहारनपुर, 18 जुलाई । उत्तर प्रदेश में सहारनपुर जिले के रामपुर मनिहारन क्षेत्र में मंगलवार को एक सड़क हादसे में कार सवार एक ही परिवार के चार सदस्यों की जिंदा जलकर मृत्यु हो गयी। पुलिस सूत्रों ने बताया कि सुबह करीब 12 बजे हरिद्वार से हरियाणा जगाधरी, यमुना नगर की ओर जा रही अल्टो कार में ट्रक की साइड लगने से जबरदस्त आग लग गई जिससे उसमें सवार चारों लोग जिंदा जलकर मर गए। सूचना मिलने पर एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक मौके पर पहुंचे। उन्होंने कार के नंबर से कार मालिक पल्लवी गोयल का पता लगाया। जिन्होंने पुलिस को बताया कि कार में उनके पिता उमेश गोयल, माता पुनिता गोयल और अमरीश जिंदल एवं गीता जिंदल सहित चार लोग कार में सवार थे। जो ज्वालापुर हरिद्वार से हरियाणा की ओर जा रहे थे। एसपी सिटी ने उमेश गोयल के बेटे अनुराग गोयल को इस दुर्घटना की सूचना दी गयी जो मौके पर पहुंच रहे हैं। पुलिस ने घटना स्थल से सरसावा की ओर पांच-छह किलोमीटर दूर एक ढाबे से ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया है। ट्रक चालक ने पुलिस को बताया कि कार जब ट्रक को ओवरटेक कर रही थी तो कार में ट्रक की साइड लगने से उसमें आग लग गयी। टक्कर के कारण कार दरवाजे नहीं खुलने से सवारों को बाहर निकलने का मौका नहीं लगा।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…