स्पेस बुक कराने का झांसा देकर 10.69 लाख की धोखाधड़ी…

स्पेस बुक कराने का झांसा देकर 10.69 लाख की धोखाधड़ी…

नोएडा, । प्रीमिया प्रोजेक्ट्स लिमिटेड बिल्डर के एक प्रोजेक्ट में ऑफिस के लिए स्पेस बुक कराने के एवज में दस लाख 69 हजार रुपये की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। आरोपियों ने रुपये लेने के बाद भी कब्जा नहीं दिया। ऐसे में अब निदेशक सहित चार नामजद और छह अज्ञात के खिलाफ सेक्टर-20 थाने में केस दर्ज किया है। न्यायालय के आदेश पर केस दर्ज हुआ है।

शिकायतकर्ता का आरोप है कि मामले की शिकायत उसने पूर्व में भी स्थानीय थाने में की थी पर कोई सुनवाई नहीं हुई। गाजियाबाद निवासी सुनीता गुप्ता ने न्यायालय में दिए प्रार्थना पत्र में बताया कि उसे अपने व्यवसाय के लिए एक ऑफिस की आवश्यकता थी। इस पर उसके पति सतीश चंद गुप्ता ने एक ब्रोकर संदीप कुमार से संपर्क किया। ब्रोकर संदीप ने प्रीमिया प्रोजेक्ट लिमिटेड के नॉलेज पार्क स्थित एक प्रोजेक्ट के बारे में बताया। संदीप कुमार की बातों में आकर उन्होंने करीब 150 वर्ग फीट का ऑफिस स्पेस 2013 में नॉलेज पार्क-5 ग्रेटर नोएडा वेस्ट में बुक कराया। उक्त ऑफिस स्पेस की धनराशि 10 लाख 33 हजार रुपये तय हुई थी। बुकिंग के समय उनके पति ने 10 हजार रुपये चेक के माध्यम से दे दिए थे। बुकिंग के दौरान उन्हें बताया गया कि वह प्रोजेक्ट का कार्य 2017 तक पूरा हो जाएगा और बुकिंग की तिथि से 50 माह के भीतर ऑफिस स्पेस पर उनको कब्जा दे दिया जाएगा। इस दौरान उन्होंने 10 लाख 69 हजार 122 रुपये का भुगतान कर दिया। कब्जा देने की तिथि के 5 वर्ष बाद जब उनके पति प्रीमियर प्रोजेक्ट लिमिटेड के सेक्टर स्थित कार्यालय पर पहुंचे तो कंपनी के डायरेक्टर राजू, तरुण सेन, महेश कुमार, संदीप कुमार सहित पांच अज्ञात लोगों ने उनके साथ अभद्रता की। शिकायतकर्ता ने जब ऑफिस स्पेस का कब्जा देने या उसकी धनराशि वापस दिए जाने की मांग की तो आरोपियों ने उनके साथ गाली गलौज शुरू कर दी। विरोध करने पर बिल्डर और उसके बांउसरों ने मारपीट की। कुल पांच धाराओं में इस मामले में केस दर्ज हुआ है। शिकायतकर्ता के पति सीनियर सीटिजन हैं और लंबे समय से बीमार चल रहे हैं।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…