महामाया फ्लाईओवर के पास डिवाइडर से टकराकर कार पलटी, दिल्ली के युवक ने मौके पर तोड़ा दम…
नोएडा, 27 जून । दिल्ली से सटे नोएडा में एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया है। इस हादसे में डिवाइडर से टकराकर वाहन चालक की मौके पर ही मौत हो गई है। वहां से गुजर रहे राहगीरों ने हादसे की सूचना नोएडा पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक को कार से बाहर निकाला और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। यह घटना महामाया फ्लाईओवर के पास की है।
गौतमबुद्ध नगर पुलिस कमिश्नरेट की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक, सोमवार देर रात महामाया फ्लाईओवर से सेक्टर-37 की तरफ जाने वाले मार्ग पर रात करीब 2 बजे के दौरान वाहन चालक की कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर पलट गई। जिसमें चालक सुधीर निवासी दिल्ली की मौके पर ही मौत हो गई है। क्षतिग्रस्त वाहन को सड़क से हटा दिया गया है। पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है। साथ ही पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। रिपोर्ट आने के बाद आगे की आवश्यक कार्यवाही की जाएगी। यह सड़क हादसा कोतवाली 39 थाने में हुआ है।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…