उप्र : अज्ञात वाहन की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार महिला की मौत…
सुल्तानपुर, 08 जून । उत्तर प्रदेश में अयोध्या-प्रयागराज राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक अज्ञात वाहन की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार महिला (45) की मौत हो गई, जबकि उसका पति गंभीर रूप से घायल हो गया।
कूरेभार के थाना प्रभारी प्रवीण यादव ने बृहस्पतिवार को बताया कि महिला और उसका पति मोटरसाइकिल से बाजार जा रहे थे, तभी पटना गांव के पास एक अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी।
यादव के मुताबिक, स्थानीय लोगों ने घायल दंपति को मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया, जबकि उसके पति की हालत गंभीर बताई जा रही है।
यादव ने बताया कि मृतक महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और अज्ञात वाहन चालक की तलाश की जा रही है।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…