ठाणे में अपार्टमेंट में मृत मिली महिला…
ठाणे (महाराष्ट्र), 08 जून । महाराष्ट्र के ठाणे शहर में बृहस्पतिवार सुबह एक अपार्टमेंट में 30 वर्षीय महिला फांसी के फंदे से लटकी मिली। नगर निगम के अधिकारियों ने यह जानकारी दी। वहीं, पुलिस ने कहा कि उसे अंदेशा है कि यह आत्महत्या का मामला है, लेकिन अभी उसने दुर्घटनावश मौत का मामला दर्ज किया है।
ठाणे नगर निगम के आपदा नियंत्रण अधिकारी यासिन तडवी ने कहा कि महिला विवाहित थी और उसके कुछ पड़ोसियों ने सुबह करीब साढ़े आठ बजे वर्तक नगर इलाके में स्थित इमारत के प्रथम तल पर स्थित फ्लैट में उसका शव मिलने की सूचना पुलिस को दी। तडवी ने बताया कि स्थानीय दमकलकर्मी और पुलिस टीम मौके पर पहुंची तथा महिला को उसके फ्लैट में फांसी के फंदे से लटका हुआ पाया। ताडवी ने कहा कि शव को पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल भेज दिया गया है। उन्होंने बताया कि मामले की जांच जारी है।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…