यूपी को टीबी मुक्त करने में जुटी सरकार, शुरूआती दौर में टीबी की पहचान के लिए सैदपुर में आई अत्याधुनिक मशीन…
सैदपुर/उत्तर प्रदेश सूबे को टीबी मुक्त करने के लिए सरकार तमाम हथकंडे अपना रही है और लगातार अभियान चलाकर बड़े पैमाने पर जांच किए जा रहे हैं। इसी क्रम में नगर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में मंगलवार को मेडिकल मोबाइल वैन आई और अत्याधुनिक सीबी नॉट मशीन से टीबी मरीजों की निःशुल्क जांच की। इस दौरान एलटी सीबी नॉट विजय कुमार द्वारा 16 मरीजों ने अपना परीक्षण किया गया। जिसमें से 3 मरीज पॉजीटिव निकले। जिन्हें उपचार के लिए चिह्नित कर लिया गया। मशीन ऑपरेटर सुशील पाल ने बताया कि वैन में लगी मशीन काफी बेहतरीन व संवेदनशील है। टीबी की जांच के लिए प्रयोग होने वाली मशीनें टीबी बैक्टीरिया की संख्या 10 हजार होने पर ही बीमारी पकड़ पाती है लेकिन ये अत्याधुनिक मशीन बैक्टीरिया की संख्या सिर्फ 35 से 100 होने पर ही पकड़ लेती है। यानी बीमारी को बेहद शुरूआती दौर में ही पकड़कर उपचार शुरू किया जा सकता है। इसके अलावा ये उचित दवाओं के बारे में भी बताती है। बताया कि ये जांच बाहर कराने पर पीड़ित का करीब 4 से 5 हजार रूपए खर्च होता है। लेकिन इस वैन द्वारा ये निःशुल्क किया जाता है। बताया कि सरकार टीबी मरीजों के लिए बेहद काम कर रही है। सैदपुर में टीबी के दो एक्सडीआर मरीज चिह्नित हैं। जिनके लिए एक खुराक में लाखों की दवा निःशुल्क दी जाती है। बताया कि ये वैन पूरे प्रदेश में सिर्फ 4 है। जिसमें से एक वाराणसी मंडल में है। इसे सभी तहसीलों में एक-एक लगाया जाएगा। बताया 12 फरवरी को जखनियां, 13 को कासिमाबाद व 14 को भदौरा में लगाया जाएगा। इस मौके पर महताब खां, रजनीश पांडेय, अखिलेश यादव आदि मौजूद थे।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…