महाराष्ट्र फुटबाल अंडर-19 के लिए स्थानीय विद्यालयों के सात खिलाड़ियों का चयन…
कोल्हापुर, 02 जून । मध्य प्रदेश के भोपाल में होने वाली राष्ट्रीय स्कूल फुटबॉल प्रतियोगिता के लिए शिवाजी पेठ महाराष्ट्र हाई स्कूल के कुल सात फुटबॉल खिलाड़ियों का चयन राज्य स्कूल फुटबॉल टीम अंडर 19 के लिए किया गया है। शुक्रवार को जारी एक विज्ञप्ति में बताया गया कि महाराष्ट्र हाई स्कूल से प्रति वर्ष एक या अधिक फुटबॉल खिलाड़ियों का चयन किया जाता है, लेकिन इस साल सात छात्रों का चयन किया गया है। अंडर-19 टीम के लिए राज्य के जिन खिलाड़ियों का चयन किया गया है उनमं दर्शन पाटिल, यश जम्भाले, शाहिद महलकरी, अथर्व मोरे, प्रतीक बेडेकर, नीलकंठ चव्हाण और जयकुमार शामिल हैं।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…