पाकिस्तान में कराची से मशहूर वकील जिब्रान नासिर का अपहरण…
कराची, 02 जून । पाकिस्तान के मशहूर वकील और मानवाधिकार कार्यकर्ता जिब्रान नासिर का आधी रात से पहले अपहरण कर लिया गया। यह दावा जिब्रान की पत्नी मंशा पाशा ने किया है। उन्होंने कहा कि वह लोग (पति-पत्नी) गुरुवार रात बाजार से खाना खाकर अपनी कार से घर लौट रहे थे।
रास्ते में करीब 11 बजे एक सफेद रंग की कार अचानक उनकी गाड़ी के सामने आ गई। कार से हथियारबंद करीब 15 लोग उतरे। इन लोगों ने उनको घेर लिया। सभी एक स्वर में नीचे उतरने के लिए चिल्लाए।
पति के अपहरण से घबराईं पाशा ने कहा कि इसके बाद एक और गाड़ी आई। उसे हमारी कार के पीछे खड़ा कर दिया गया। फिर इन लोगों ने उनके पति जिब्रान नासिर को कार से नीचे खींच लिया और अपने साथ ले गए। पाशा ने बताया कि जिब्रान ने 2018 में निर्दलीय उम्मीदवार की हैसियत से आम चुनाव भी लड़ा था।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…