लखनऊ।हिन्द वतन समाचार…
श्री रामधनी मौर्य इंटर कॉलेज में विदाई समारोह…
श्री रामधनी मौर्य इंटर कॉलेज पथरावा कौशांबी में हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट छात्र/ छात्राओं की विदाई समारोह का आयोजन किया गया।इस मौके पर कालेज के प्रधानाचार्य ने बताया कि बोर्ड परीक्षा 18 फरवरी 2020 से प्रारंभ हो रही है। उसमें छात्र समय का विशेष ध्यान रखें।इस वर्ष इंटरमीडिएट के छात्रों का एकल प्रपत्र है।जिसका समय 3 घंटा 15 मिनट निर्धारित है, जिसमें 15 मिनट पेपर पढ़ने का है। परीक्षा केंद्रों पर 2 कैमरों की निगरानी में परीक्षा होगी।छात्र बहुविकल्पीय प्रश्नों को काफी सोच समझकर हल करें।पेपर में निर्देश के अनुसार ही हल करें।मस्तिष्क को केंद्रित रखे। उत्तर को जरूरत से ज्यादा शब्दों में न लिखें।इस मौके पर कालेज के अध्यापक शिवमूर्ति मौर्या,अशोक कुमार मौर्या,अजय,जितेंद्र कुमार मौर्या,फूलचंद्र,भूपेंद्र, सूर्यकांत,महेंद्र ,रामू,सीमा, अनसूइया व अनीता ने छात्र छात्राओं को आशीर्वाद दिया।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…