*प्रशिक्षण के अंतिम दिन विद्यालय को सफल संचालन की जानकारी दी गयी…*
*एसआरपी हादी हसन ने बांटे प्रमाण पत्र👆*
*काकोरी/लखनऊ:* विकासखंड काकोरी में चल रहे पांच दिवसीय दूसरे सत्र का प्रशिक्षण कार्यक्रम मंगलवार को समाप्त हो गया सभी प्रतिभागियों को मिले प्रमाण पत्र
विकासखंड काकोरी में सेवारत अध्यापकों का चल रहा दिवसीय शिक्षण कार्यक्रम मंगलवार को समाप्त हो गया प्रशिक्षक मुकुल पांडे ने गणित के व्यवहारिक ज्ञान पर प्रशिक्षण दिया हादी हसन ने बाल अपराध पर अध्यापकों की जिम्मेदारी बताई ललिता दीक्षित ने जूनियर कक्षा में अंग्रेजी को आसानी से समझाने के तरीके बताये प्रीति त्रिवेदी ने विज्ञान में मौसम परिवर्तन के वैज्ञानिक कारणों को बताया संजय सिंह ने सामाजिक विज्ञान की विस्तृत व्याख्या की प्रशिक्षण के अंतिम एसआरपी हादी हसन ने प्रतिभाग करने वाले समस्त अध्यापकों को प्रशिक्षण प्रमाण पत्र वितरित किए और कहा कि सभी अध्यापक ने कार्यक्रम को अपने विद्यालय में अनिवार्य रूप से लागू करें इससे बच्चों की बौद्धिक ज्ञान एवं विभिन्न क्षमताओं का विकास होगा और शिक्षा का स्तर आगे बढ़ेगा।
*ज्ञान सिंह की रिपोर्ट….*