लखनऊ।हिन्द वतन समाचार…
मुजफ्फरनगर से दिल्ली जा रहे स्विफ्ट सवार जिम ट्रेनर को मारी गोली…
सरधना थाना क्षेत्र के मानपुर गांव में सोमवार को नहर की पटरी पर कार सवार जिम ट्रेनर को बाइक सवारों ने दो गोली मार दी। हमले में जिम ट्रेनर घायल हो गए। उन्हें पुलिस की मदद से अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वे मुजफ्फरनगर से दिल्ली जा रहे थे। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।मुजफ्फरनगर के साकेत निवासी जितेंद्र कुमार जिम ट्रेनर है, जो आज अपनी स्विफ्ट गाड़ी में सवार होकर मुजफ्फरनगर से दिल्ली जा रहे थे। सरधना थाना क्षेत्र के मानपुर गांव में नहर की पटरी पर बाइक सवार युवकों ने जितेंद्र को गोली मार दी। एक गोली जितेंद्र के पैर में लगी है, दूसरी कंधे पर लगी हुई है। घायल अवस्था में पुलिस की मदद से जितेंद्र को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।जितेंद्र की कुछ युवकों से पुरानी रंजिश चल रही थी। जितेंद्र ने उन्हीं युवकों पर हमले का आरोप लगाया है। पुलिस ने युवकों को नामजद कर लिया है और उनकी तलाश में जुट गई है। जितेंद्र के परिवार के सदस्य भी मुजफ्फरनगर से मेरठ पहुंच गए हैं। सीओ पंकज कुमार का कहना है कि घटना के पीछे रंजिश है, जिन युवकों के नाम हमले में बताए गए हैं अभी तक उनकी पुष्टि मौके वारदात पर नहीं हो पा रही है। इसलिए घटना को संदिग्ध मानकर मामले की जांच की जा रही है।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…