लखनऊ।हिन्द वतन समाचार…
प्रतापगढ़ में नशेड़ी बेटे ने चाकू से हमला कर पिता को जख्मी किया, गिरफ्तार…
प्रतापगढ़ में आसपुर देवसरा थाना क्षेत्र में कलयुगी पुत्र ने पिता पर ही हमला कर दिया। मानापुर गांव में नशेड़ी बेटा ने पिता पर चाकू से हमला कर घायल कर दिया था। घायल पिता ने इलाज करवाने के बाद आसपुर देवसरा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराया। पुलिस ने सोमवार की सुबह आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।पीड़ित पिता अमर बहादुर ने पुलिस को तहरीर देकर बेटे की करतूत बताई। उन्होंने बताया कि बेटा कुंवर सिंह उर्फ राजन सिंह जो शराबी और नशेड़ी है। आरोप लगाया कि शुक्रवार की रात करीब 10 बजे शराब पीकर अपनी पत्नी को मारपीट रहा था। बहू की चीख-पुकार सुनकर परिजनों के साथ अमर बहादुर भी वहां पहुंचे। देखा तो बहू बेहोश पड़ी थी। घटना के वजह की जानकारी लेना चाहा और ऐसा करने से रोका तो बेटे ने चाकू से अमर बहादुर पर चाकू से हमला कर दिया। ताबड़तोड़ वार से वह जख्मी हो गए। उनकी कमर, सिर, हाथ एवं पीठ में गंभीर चोटें आई। रक्तस्राव अधिक होने के कारण अमर बहादुर बेहोश होकर जमीन पर गिर गए।घर के अन्य सदस्यों ने अमर बहादुर को आनन-फानन में सीएचसी अमरगढ़ ले गए। वहां हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने जिला का रेफर कर दिया। अस्पताल से लौटने पर अमर बहादुर ने पुलिस से यह भी शिकायत की कि उनका बेटा इससे पूर्व अपनी पत्नी, अपनी मां पर भी जानलेवा हमला कर चुका है। उन्होंने लोकलाज के डर से पुलिस को सूचना नहीं दी। अमर बहादुर ने आरोपित बेटे के खिलाफ पुलिस से कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है। उससे स्वजनों को बेटे से खतरा है।अमर बहादुर की तहरीर पर देवसरा पुलिस जानलेवा हमला का मुकदमा दर्ज कर आरोपित बेटे की तलाश करने लगी। सोमवार को रामगंज क्रासिंग के पास से चौकी प्रभारी सैफाबाद राकेश कुमार द्विवेदी ने सिपाहियों के साथ उसे गिरफ्तार कर थाने ले गए। एसओ सुनील कुमार सिंह का कहना है कि आरोपित को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया। वहां से उसे जेल भेज दिया गया।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…