रोटियों पर थूक रहा होटल का बावर्ची गिरफ्तार…

रोटियों पर थूक रहा होटल का बावर्ची गिरफ्तार…

लोनी, । लोनी के सलाम होटल पर रोटियों पर थूक लगाकर ग्राहकों को परोस रहे बावर्ची मासूम अली को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। एसीपी रजनीश उपाध्याय ने बताया कि सलाम होटल का बावर्ची रोटियां ग्राहकों को परोसते तथा पैक करते समय उन पर थूक रहा था। आरोपी के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज की गई थी। इस कृत्य में शामिल अन्य आरोपियों को भी चिह्नित किया जा रहा है।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…