रेलकर्मी को ब्लैकमेल कर रकम ऐंठी फिर सोशल मीडिया पर बदनाम किया…

रेलकर्मी को ब्लैकमेल कर रकम ऐंठी फिर सोशल मीडिया पर बदनाम किया…

गाजियाबाद, । विजयनगर थानाक्षेत्र में महिला द्वारा रेलकर्मी को हनीट्रैप में फंसाकर रकम ऐंठने का मामला सामने आया है। रेलकर्मी का कहना है कि महिला ने उनसे 1.65 लाख रुपये लेने के बाद पांच लाख रुपये और देने को कहा। इकार करने पर महिला ने उनके अश्लील फोटो-वीडियो वायरल कर दिए। इतना ही नहीं, महिला ने उसके और पत्नी के नाम से फर्जी सोशल अकाउंट बनाने के बाद अश्लील वीडियो पोस्ट कर दीं। पीड़ित ने महिला समेत छह लोगों के खिलाफ केस दर्ज कराया है।

विजयनगर थानाक्षेत्र में रहने वाले पीड़ित का कहना है कि वह रेल कर्मचारी हैं। पूर्व में उनके सेक्शन में ही तैनात एक महिला ने उन्हें प्रेमजाल में फंसाकर ब्लैकमेल किया और 1.65 लाख रुपये हड़प लिए।  इसके बाद उक्त महिला ने उनकी आपत्तिजनक वीडियो और फोटो वायरल करने की धमकी देकर पांच लाख रुपये और मांगे। पैसे देने से इनकार करने पर महिला ने उन्हें रेप के झूठे मामले में फंसाने की धमकी दी। रेलकर्मी का कहना है कि महिला ने उनके फोटो उनके पिता को भेजकर जिंदगी बर्बाद करने की धमकी भी दी। उन्होंने पुलिस में शिकायत की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। पुलिस में शिकायत करने से तैश में आकर महिला अपने साथियों के साथ उनके घर आई और परिवार के लोगों पर हमला कर दिया। रेलकर्मी का कहना है कि इस संबंध में उनकी पत्नी ने थाने में केस दर्ज कराया था।

पीड़ित रेलकर्मी का कहना है कि आरोपी महिला ने सोशल मीडिया के जरिये उनके पूरे परिवार को बदनाम करने की कोशिश की। उनके और उनकी पत्नी के नाम से फर्जी फेसबुक अकाउंट बनाकर उन पर अश्लील वीडियो और पोस्ट डालीं। इसके अलावा महिला उनके रिश्तेदारों और जानकारों को उनके परिवार के एडिट किए फोटो भेजकर बदनाम कर रही है। थक-हारकर पीड़ित ने पुलिस आयुक्त से कार्रवाई की गुहार लगाई, जिसके बाद विजयनगर पुलिस ने केस दर्ज किया। एसीपी कोतवाली सुजीत राय का कहना है कि महिला समेत छह लोगों के खिलाफ मानहानि तथा अन्य धाराओं में केस दर्ज कर लिया गया है। जांच कर आगामी कार्रवाई की जाएगी।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…