लखनऊ।हिन्द वतन समाचार…
बाराबंकी मे डकैती करने पहुंचे बदमाशों ने की चौकीदार की हत्या…
रामनगर के सुढिय़ामऊ गांव निवासी एक बड़े व्यापारी के घर में डकैती की इरादे से घुसे बदमाशों ने चौकीदार की गला दबाकर हत्या कर दी। वारदात की फिराक में सशस्त्र बदमाशों को देखकर व्यापारी के पुत्र ने कमरा बंदकर शहर निवासी अपने बड़े भाई को सूचना दी। लोगों ने बदमाशों को भागते देखा। लोगों के एकत्र होने पर व्यापारी पुत्र कमरे से बाहर निकले। सूचना के डेढ़ घंटे बाद पुलिस मौके पर पहुंची। वारदात के बाद परिवारजन में दहशत है।सुढिय़ामऊ निवासी मंशाराम जायसवाल रविवार को ग्वालियर वैवाहिक कार्यक्रम में गए थे। घर में उनका छोटा पुत्र राकेश जायसवाल अपनी पत्नी रानू और पुत्र नमन जायसवाल (5) थे। मकान के निचले हिस्से में गोदाम है। पहली मंजिल में परिवार रहता है। इसी इमारत में बराबर के हिस्से में आर्यावर्त ग्रामीण बैंक संचालित है। सुबह करीब पौने छह बजे जगे राकेश कमरे से बाहर निकले तो देखा कि आंगन में नकाबपोश बदमाश तमंचा सहित एलर्ट पोजीशन में खड़े हैं। घबराकर राकेश ने कमरा अंदर से बंदकर कोतवाली नगर के लक्ष्मणपुरी कॉलोनी निवासी बड़े भाई मनोज जायसवाल को सूचना दी। तत्काल मनोज ने पुलिस और कुछ स्थानीय लोगों को सूचना दी और खुद वहां पहुंच गए। लोगों ने मकान के पीछे लगी सीढ़ी से उतरकर भाग रहे बदमाशों को देखा।मनोज और ग्रामीणों के पहुंचने पर राकेश बाहर निकले और अपने चौकीदार शंभू रावत को आवाज लगाई। छत पर बने कमरे में रहने वाले चौकीदार के न बोलने पर लोग वहां पहुंचे तो शंभू का शव जमीन पर पड़ा था। उसका गला गमछे से कसकर मारा गया था। उसके मुंह से खून व झाग निकल रहा था। करीब तीन बीघा परिसर में बने इस मकान के पिछले हिस्से से पहले बदमाश बाउंड्री फांदकर आए और फिर सीढ़ी से ऊपर चढ़े। यही नहीं बैंक में घुसने की कोशिश की गई।एसपी डॉ. अरविंद चतुर्वेदी, एएसपी आरएस गौतम ने घटना स्थल का जायजा लिया। डॉग स्क्वॉड, क्राइम ब्रांच व फील्ड युनिट पहुंची लेकिन बदमाशों का कोई सुराग नहीं लग सका है। एसपी ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है, वारदात के राजफाश करने का आदेश दिया गया है।एक रात में दो स्थानों पर हुई चोरी व डकैती की कोशिश के दौरान हत्या की वारदातों को लेकर पुलिस हलकान है। दोनों घटना स्थल के बीच पांच किलोमीटर की दूरी और वारदात के समय के दृष्टिगत आशंका जताई जा रही है कहीं दोनों वारदातें एक ही गैंग ने तो नहीं की हैं।रामनगर थाना क्षेत्र के ग्राम अमौली कीरतपुर निवासी विजय बहादुर ङ्क्षसह के घर हुई वारदात की जानकारी सोमवार भोर चार बजे हुई। बदमाश घर में मौजूद लोगों को कमरे में बंदकर भाग गए थे। यहां बदमाशों ने लाखों के जेवरात और नकदी चोरी कर ले गए। वहीं, इस घटनास्थल से करीब पांच किलोमीटर दूर स्थित सुढिय़ामऊ निवासी मंशाराम जायसवाल के घर करीब दो घंटे बाद बदमाशों की उपस्थिति पाई गई। यहां बदमाश कुछ ले नहीं जा सके, लेकिन मंशाराम के चौकीदार शंभू रावत की हत्या कर दी।पीडि़त और ग्रामीण ही नहीं पुलिस भी दोनों वारदातों के बीच के तार जोडऩे की कोशिश कर रही है। आशंका जताई जा रही है कि एक ही गैंग ने एक रात में इन दोनों वारदातों को अंजाम दिया है। हालांकि एएसपी आरएस गौतम ने बताया कि प्रथम ⊃2;ष्टया ऐसा प्रतीत नहीं हो रहा है। जांच हर बिंदु पर की जा रही है।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…