सड़कों पर ठेली लगा रहे 927 लोगों को मिला कोर्ट से स्टे नहीं हटायेगा प्राधिकरण…
नोएडा, । सड़कों पर ठेली व अन्य ठिये लगा रहे 927 लोगों को अब प्राधिकरण के कर्मी नहीं हटा सकेंगे। जिन्हें हटाने के लिए प्राधिकरण के द्धारा चलाये जा रहे अभियान पर 30 मई तक के लिए न्यायालय ने रोक लगा दी है। इस मामले में अब अगली सुनवायी 30 मई को होगी। अधिवक्ता रूही मुखर्जी ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि सेक्टर 62 स्थित भगत सिंह मार्किट एसोसिएशन के अध्यक्ष विष्णु गुप्ता की ओर से यह जनहित वाद डाला गया था। जिसमें नोएडा शहर के अंदर कार्य करने वाले 927 लोगों को बताया गया था और जानकारी दी गई थी कि यह लोग पिछले लंबे समय से शहर में फल-सब्जी आदि सामान बिक्री कर रहे हैं, जिनके ठिये लगे हैं। जिन्हें इन दिनों प्राधिकरण के अधिकारियों द्धारा जबरन हटाया जा रहा है। जिससे यह सभी लोग बेरोजगार हो जायेंगे और उनके सामने रोजी-रोटी का संकट पैदा हो जाएगा। इस मामले की सुनवायी सिविल जज की कोर्ट में चल रही थी। इस सुनवायी के दौरान प्राधिकरण की ओर से ना तो कोई आपत्ति लगायी गई और ना ही उनकी ओर से कोई उपस्थित हुआ। जिस पर न्यायालय ने इस प्रकरण में 30 मई तक के लिए स्टे कर दिया है और इन लोगों को हटाने की कार्रवाई पर फिलहाल रोक लगा दी है। इस मामले में अगली सुनवायी अब 30 मई को होगी।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…