विश्व हिंदू परिषद के प्रांतीय मंत्री के भतीजे का शव पेड़ से मिला लटका…

विश्व हिंदू परिषद के प्रांतीय मंत्री के भतीजे का शव पेड़ से मिला लटका…

नोएडा, । नोएडा में विश्व हिन्दू परिषद के प्रांतीय मंत्री के भतीजे का शव सेक्टर 96 स्थित नोएडा प्राधिकरण की ग्रीन बेल्ट में फंदे के सहारे पेड़ से लटका मिला। सूचना पर पहुंची थाना सेक्टर 39 पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस जांच में पता चला है कि बुधवार रात वह डॉगी को शौच कराने के लिए घर से निकला था, लेकिन वापस नहीं लौटा। वीरवार सुबह लोगों ने युवक का शव पेड़ से लटका पाया। मामले में विश्व हिन्दू परिषद के पदाधिकारियों ने हत्या की आशंका जताई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

सेक्टर-105 में रहने वाले उमा नंदन विश्व हिन्दू परिषद में प्रांतीय मंत्री हैं। वह मूलरूप से बागपत के बड़ौत के रहने वाले हैं। उनके छोटे भाई योगेंद्र कौशिक परिवार के साथ सेक्टर-44 स्थित छलेरा गांव में मूलचंद स्कूल के पास रहते हैं। योगेंद्र का सेक्टर-9 में प्रिंटिंग प्रेस काम है। परिवार में पुत्र मृत्यंजय कौशिक उर्फ भानु (22) व एक बेटी है। मृत्यंजय मंगलम कालेज में बीबीए फाइनल ईयर का छात्र था। साथ ही सेक्टर-16 में नौकरी करता था। नौकरी के बाद शाम को वापस लौटा और रात को साढ़े आठ बजे पालतू डॉगी को शौच कराने के लिए निकले, लेकिन दोबारा नहीं लौटे। परिजनों ने उन्हें रात में ढूंढने का काफी प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिली। वीरवार सुबह करीब सात बजे परिजनों को सूचना मिली कि उनका शव ग्रीन बेल्ट में फंदे से लटका है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

वीएचपी पदाधिकारियों ने रंजिश के कारण हत्या की आशंका जताई
इस पूरे मामले में विश्व हिन्दू परिषद के पदाधिकारियों का कहना है कि आशंका है कि रंजिश के कारण उनकी हत्या की गई है। हत्यारों को जल्द से जल्द पकड़ा जाए, अन्यथा कार्यकर्ता सडक़ पर उतरने को मजबूर होंगे। वहीं पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

पुलिस बोली, युवक ने की आत्महत्या
थाना सेक्टर 39 प्रभारी संजय चाहर ने बताया कि शुरूआती जांच में युवक द्वारा आत्महत्या किए जाना प्रतीत हो रहा है। युवक ने किसी कारण आत्महत्या की है। मृतक का मोबाइल कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी गई है। इस पूरे मामले में परिजनों से भी पूछताछ की जा रही है। लेकिन अभी आत्महत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद आगे की जांच की जाएगी। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक उसके मोबाइल में कुछ विडियो मिले है। जिसमें उसने अपनी जिंदगी खत्म करने और जीने की इच्छा न होने की बात कहीं हुई है। वहीं सूत्रों के मुताबिक वह आजाद ख्याल का युवक था और पिता की बंदिशों को लेकर परेशान रहता था।

मालिक के शव के साथ पूरी रात रहा बेजुबान डॉगी
मृत्यंजय कौशिक उर्फ भानु बुधवार रात घर से अपने पालतु डॉगी को घुमाने के लिए घर से निकला था। इसके बाद वीरवार सुबह उसका शव पेड़ से लटका मिला। पुलिस जांच में पता चला है कि घटनास्थल पर डॉगी पेड़ के पास ही बैठा था। डॉगी पूरी रात मालिक के शव पास ही बैठा रहा। वीरवार सुबह जब मृतक के परिजन वहां पहुंचे तो डॉगी उनसे लिपटकर रोता रहा। मृत्यंजय कौशिक उर्फ भानु की मौत के बाद से डॉगी भी गुमसुम है।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…