चाइनीज कंपनी से लाखों रुपए कीमत के ईयरफोन चोरी, 72 घंटे में पर्दाफाश…

चाइनीज कंपनी से लाखों रुपए कीमत के ईयरफोन चोरी, 72 घंटे में पर्दाफाश…

नोएडा, । नोएडा में थाना सेक्टर 63 पुलिस ने 72 घंटे के अंदर चाइनीज शाओलिन कंपनी से लाखों रुपए के ईयरफोन चोरी की घटना का पर्दाफाश करते हुए छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनमें चार कंपनी के ही कर्मचारी हैं। जबकि बाकी दो आरोपी ईयरफोन खरीदने वाले दुकानदार हैं। इनके कब्जे से 19 लाख रुपए कीमत के ईयरफोन बरामद किए गए हैं।

एडीसीपी सेंट्रल डॉ.राजीव दीक्षित ने बताया कि सेक्टर-63 डी ब्लॉक में चाइनीज शाओलिन कंपनी है। यह कंपनी ईयरफोन बनाने का कार्य करती है। कंपनी की एचआर मैनेजर प्रियंका ने 20 मई को थाना सेक्टर 63 में 7200 ईयरफोन चोरी हो जाने की एफआईआर दर्ज करवाई थी। इसके बाद पुलिस ने जांच पड़ताल की और कंपनी में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो अहम सुराग हाथ लगे। इस फुटेज में चोरी कर रहे चोरों की पहचान की गई तो वह कंपनी के कर्मचारी निकले। टीम गठित कर कंपनी में चोरी करने वाले कर्मचारियों को पकड़ा गया। पता चला है कि आरोपियों ने 10 और 11 मई को चोरी की घटना को अंजाम दिया था। पकड़े गए आरोपियों की पहचान दिनेश, अमरपाल यादव, रजत कुमार, सुरेन्द्र के रूप में हुई है। चारों आरोपी छिजारसी में रहते हैं और कंपनी में ही नौकरी करते हैं। इनमें दिनेश, अमरपाल यादव और रजत कुमार कंपनी के मेंटीनेंस विभाग में नौकरी करते हैं और सुरेंद्र सिक्योरिटी गार्ड है।

सीसीटीवी कैमरे में छेड़छाड़ कर चोरी किए थे ईयरफोन
पकड़े गए दिनेश, अमरपाल यादव और रजत कुमार कंपनी के स्टोर रूम में लगे सीसीटीवी कैमरे से छेड़छाड़ कर ईयरफोन चुराते थे। इसके बाद चोरी किए गए 7200 ईयरफोन को अपने घर छिजारसी में रखकर होलसेल दुकानदार की खोजबीन शुरू की। इस दौरान आरोपियों ने कम दामों में छोटे दुकानदारों को बाजारों में ईयरफोन सप्लाई करना शुरू कर दिया। जिससे आरोपियों ने खूब पैसा कमाया और उन पैसों से अय्याशी की।

दिल्ली के करोलबाग में बेचे थे लाखों रुपए के ईयरफोन
थाना प्रभारी अमित कुमार मान ने बताया कि आरोपी रविश व प्रदीप की दिल्ली के करोलबाग में मोबाइल एसेसिरीज की दुकान है। रविश व प्रदीप ने ही आरोपियों से लाखों रुपए के चोरी किए ईयरफोन खरीदे थे। इससे पहले भी आरोपियों ने ने कंपनी से चोरी किया माल इन्हीं दोनों को बेचा था। पुलिस ने सभी आरोपियों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…