बाइक सवारों ने युवती से मोबाइल लूटा…

ग्रेटर नोएडा, । ग्रेनो वेस्ट की गौर सिटी-2 सोसाइटी के सामने बाइक सवार बदमाशों ने युवती से मोबाइल लूट लिया और भाग गए। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने घटना के चार दिन बाद मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस लुटेरों की तलाश में जुटी है। पुलिस के अनुसार गौर सिटी-2 सोसाइटी के 14वें एवेन्यू में नेहा राणा मोदी परिवार के साथ रहती हैं। वह शुक्रवार सुबह सोसाइटी से निकल कर पैदल हाईवे की तरफ जा रही थीं। रास्ते में बाइक सवार दो लुटेरे उसके पास पहुंचे और पीछे बैठे लुटेरे ने हाथ से मोबाइल झपट लिया और दोनों भाग गए। नेहा ने इसकी सूचना पुलिस को दी, लेकिन लुटेरों का कोई सुराग नहीं लगा। अब इस मामले में पुलिस ने घटना के चार दिन बाद मुकदमा दर्ज किया। बिसरख कोतवाली प्रभारी अनिल कुमार राजपूत ने बताया कि पीड़िता की शिकायत मिलने पर तुरंत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस लुटेरों की तलाश में जुटी है। घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। लुटेरों को जल्द गिरफ्तार कर मोबाइल बरामद किया जाएगा।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…