जिम्स अस्पताल के डॉक्टर का शव कमरे में पंखे से लटका मिला…

जिम्स अस्पताल के डॉक्टर का शव कमरे में पंखे से लटका मिला…

ग्रेटर नोएडा, । कासना स्थित राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान (जिम्स) के डॉक्टर का शव उनके कमरे में पंखे से लटका मिला। पुलिस के मुताबिक, डॉक्टर ने अवसाद के चलते आत्महत्या की है। उनके कमरे से डिप्रेशन से उबरने की गोलियां मिली हैं। पुलिस के मुताबिक 1/333 फेज वन विजय खंड लखनऊ के रहने वाले 36 वर्षीय डॉ. अंकित चतुर्वेदी जिम्स अस्पताल के रेडियोलॉजी विभाग में कार्यरत थे। डॉ. अंकित चतुर्वेदी गौतमबुद्ध यूनिवर्सिटी के फ्लैट नंबर-25 में अकेले रहते थे। अभी उनकी शादी नहीं हुई थी। मंगलवार रात करीब 10 बजे यूनिवर्सिटी कैंपस के एक सुरक्षाकर्मी ने उनके कमरे का दरवाजा खटखटाया, लेकिन दरवाजा नहीं खुला। इसके बाद आसपास के कमरे में रहने वाले डॉक्टर वहां पहुंचे और दरवाजा खुलवाने की कोशिश की। दरवाजा नहीं खुलने पर पुलिस को सूचना दी गई। सेक्टर ईकोटेक-1 कोतवाली पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और दरवाजा तोड़ कर देखा तो डॉक्टर अंकित का शव पंखे से लटका था। इसके बाद फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और पूरे मामले की छानबीन की। पुलिस ने देर रात को घटना की सूचना परिजनों को दे दी। बुधवार सुबह परिजन ग्रेटर नोएडा पहुंचे। डॉ. चतुर्वेदी जिम्स सीनियर रेजिडेंट के पद पर तैनात थे। जिम्स प्रबंधन ने उनके निधन पर दुख जताया है।

सेक्टर ईकोटेक वन कोतवाली प्रभारी सरिता मलिक ने बताया कि डॉक्टर द्वारा आत्महत्या किए जाने का कारण अभी स्पष्ट नहीं हुआ है। कमरे से कोई सुसाइड नोट भी नहीं मिला है। कुछ डिप्रेशन की गोलियां मिली हैं। आशंका है कि डिप्रेशन के चलते डॉक्टर ने यह कदम उठाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…