ईएसआई अस्पताल से एक दिन का नवजात चोरी…

नोएडा, 24 मई । सेक्टर-24 स्थित ईएसआई अस्पताल से एक दिन का नवजात बच्चा चोरी हो गया। सीसीटीवी कैमरे में एक महिला बच्चे को अस्पताल से बाहर ले जाते दिखी है। अभी तक पुलिस की टीमें नवजात को तलाशना तो दूर महिला की पहचान तक नहीं कर सकी है। घटना के बाद से परिजन का रो-रोकर बुरा हाल है।
एडिशनल डीसीपी शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि मूलरूप से बिहार के रहने वाले तनवीर वर्तमान में गाजियाबाद के खोड़ा कॉलोनी में परिवार संग रहते हैं। मंगलवार सुबह साढ़े चार बजे के करीब तनवीर की पत्नी इशरत को प्रसव पीड़ा हुई। इसके बाद उसे प्रसव के लिए ईएसआई अस्पताल लाया गया। साढ़े सात बजे के करीब महिला ने बच्चे को जन्म दिया। प्रसव के बाद प्रसूता को महिला वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया। यहां नवजात के साथ मां और बुआ रईशा थीं। तनवीर घर चले गए। रात में नवजात को बुखार और पेट में दर्द होने पर उसे चिकित्सक को दिखाया गया। सुबह चार बजे के करीब जब नवजात की बुआ उसे दिखाने चिकित्सक के पास जा रही थीं, तभी एक महिला उसके पीछे-पीछे चलने लगी।
चिकित्सक को दिखाने के बाद नवजात के बगल में बुआ और मां सो गईं। बुधवार सुबह सात बजे के करीब जब इशरत की आंखें खुली तो नवजात बिस्तर पर नहीं मिला। दोनों ने करीब एक घंटे तक नवजात को तलाशा। इसके बाद इसकी जानकारी पुलिस को दी गई। सीसीटीवी फुटेज में एक महिला बच्चे को वार्ड से बाहर ले जाते दिखी है। महिला के साथ में आठ से दस साल की एक बच्ची भी है। परिवार की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात महिला के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। सोशल मीडिया पर भी यह मामला वायरल हो गया और यूजर ने नोएडा पुलिस से आरोपी महिला को गिरफ्तार करने की मांग की है।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…