हिस्ट्रीशीटरों की सही जानकारी न देने पर थाना प्रभारी नपेंगे…
गाजियाबाद,। डीजीपी ने हिस्ट्रीशीटरों की निगरानी बढ़ाने के निर्देश दिए हैं। इसके तहत हिस्ट्रीशीटर अपराधियों का भौतिक सत्यापन कर उनकी लोकेशन का डाटा जुटाना पड़ेगा। इसकी पूरी जिम्मेदारी थाना प्रभारी पर होगी। वहीं, डायल-112 पर भी हिस्ट्रीशीटर अपराधियों की लोकेशन जांचेगी। अगर हिस्ट्रीशीटर के बारे में दी गई जानकारी गलत निकली तो संबंधित थाना प्रभारी पर गाज गिरेगी। पुलिस आयुक्त ने तीनों जोन के डीसीपी को इस संबंध में दिशा-निर्देश दिए हैं।
पुलिस आयुक्त अजय कुमार मिश्र ने बताया कि डीजीपी स्तर से जारी सर्कुलर में हिस्ट्रीशीटर अपराधियों के खिलाफ कार्यवाही के निर्देशित किया गया है। हिस्ट्रीशीटर अपराधियों की लोकेशन का डाटा रखने के निर्देश दिए गए हैं। साफतौर पर कहा गया है कि जो भी थाना प्रभारी अपने क्षेत्र के हिस्ट्रीशीटर अपराधियों की गलत जानकारी देगा उसके खिलाफ कार्यवाही होगी। पुलिस आयुक्त ने बताया कि पुलिस को निर्देशित किया गया है कि वह इस बात का ध्यान रखें कि हिस्ट्रीशीटर अपराधियों के खिलाफ कार्यवाही के दौरान किसी भी आमजन को कोई समस्या न हो। हिस्ट्रीशीटरों के बारे में मिली जानकारी को पुख्ता कराने के लिए यूपी-112 से भी उनकी लोकेशन चेक कराई जाएगी। सर्कुलर में प्रदेश के सभी जिलों व कमिश्नरेट को हिस्ट्रीशीटर अपराधियों का डाटा मुख्यालय को भेजने के निर्देश दिए गए हैं। पुलिस कमिश्नर का कहना है कि कमिश्नरेट गाजियाबाद में हिस्ट्रीशीटरों की संख्या 14 सौ से अधिक है। सभी के भौतिक सत्यापन और लोकेशन का काम शुरू कर दिया गया है। उनकी लोकेशन का डाटा जल्द ही शासन को भेजा जाएगा।
ट्रांस हिडन पुलिस ने 317 लुटेरों को सत्यापन किया : पुलिस आयुक्त ने बताया कि ट्रांस हिंडन जोन में स्नैचिंग की घटनाओं की रोकथाम के लिए पुलिस ने एक खास कार्ययोजना तैयार की है। पुलिस द्वारा बीते पांच साल में लूट और स्नैचिंग की वारदात करने वाले लुटेरों का भौतिक सत्यापन किया जा रहा है। गुरुवार को ट्रांस हिंडन जोन की पुलिस ने सुबह 5 से 7 बजे तक अभियान चलाकर इस कार्य को किया। जिसमें 317 लुटेरों का भौतिक सत्यापन किया गया है। साहिबाबाद पुलिस ने सर्वाधिक 133 लुटेरों का सत्यापन किया है।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…