युवक को पीटा फिर अगले दिन परिवार पर हमला किया…
गाजियाबाद,। मधुबन बापूधाम थानाक्षेत्र के गांव मैनापुर में ड्यूटी से लौट रहे युवक को रास्ते में घेरकर पीटने के बाद आरोपियों द्वारा अगले दिन पूरे परिवार पर हमला करने का मामला सामने आया है। लाठी-डंडों से हुए हमले में युवक, उसकी पत्नी और मां घायल हो गईं। पीड़ित ने छह लोगों के खिलाफ शिकायत दी। पुलिस का कहना है कि दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि फरार आरोपियों की तलाश में दबिश दी जा रही है।
गांव मैनापुर में कपिल अपनी पत्नी, मां और एक बेटी के साथ रहता है, जबकि दो बेटी की शादी कर चुका है। वह ग्राम मोरटा में स्थित एक कंपनी में हेल्पर है। उसने बताया कि वह ड्यूटी से बाइक से घर लौट रहा था। रास्ते में उसे मनीष और तुषार ने मोटरसाइकिल से टक्कर मारी। इस टक्कर में उसकी बाइक क्षतिग्रस्त हो गई और इसके बाद दोनों ने हाथों से कड़े उतारकर उसके साथ जमकर मारपीट की। अगले दिन सुबह दोनों आरोपी अपने चार साथी प्रवीन, मोनू, तुषार और निशांत के साथ एक बार फिर उसके घर के बाहर पहुंच गए और गाली गलौज करने लगे। विरोध करने पर उन्होंने पूरे परिवार पर हमला कर दिया। लाठी-डंडों से हुए हमले में वह और उसकी पत्नी और मां घायल हो गई। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। एसीपी कविनगर अभिषेक श्रीवास्तव का कहना है कि पीड़ित की शिकायत पर केस दर्ज कर दो आरोपियों प्रवीन और मोनू को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है।
पति-जेठ समेत चार पर मारपीट का केस : मधुबन बापूधाम थानाक्षेत्र में रहने वाली महिला ने पति तथा अन्य लोगों पर मारपीट का केस दर्ज कराया है। संजयनगर सेक्टर-23 निवासी रफत आरा का कहना है कि उनके तीन बच्चे हैं। उनका पति शहनवाज खान, जेठ सामिक खान, जेठानी मलका खान और सास अनवरी बेगम आए दिन उनके साथ मारपीट करते हैं और छोटी-छोटी बात को लेकर प्रताड़ित करते हैं। दो दिन पहले भी रात दस बजे पति और सास ने मारपीट की, जिसमें उन्हें काफी चोट आई थी। ससुरालियों की प्रताड़ना बढ़ने पर पीड़िता ने मधुबन बापूधाम थाने में शिकायत दी। एसीपी कविनगर अभिषेक श्रीवास्तव का कहना है कि महिला के पति समेत चार लोगों के खिलाफ मारपीट का केस दर्ज कर आगामी कार्रवाई की जा रही है।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…