असम : सिंचाई विभाग का सहायक अभियंता रिश्वत लेते हुए पकड़ा गया…

असम : सिंचाई विभाग का सहायक अभियंता रिश्वत लेते हुए पकड़ा गया…

गुवाहाटी, 11 मई । असम के बक्सा जिले में सिंचाई विभाग के एक सहायक अभियंता को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि असम पुलिस की ‘सतर्कता एवं भ्रष्टाचार रोधी शाखा’ ने बुधवार को बक्सा जिले के सुक्लाई सेरफंग गोरेश्वर डिवीजन (सिंचाई) में पदस्थ सहायक अभियंता को गिरफ्तार किया।

पुलिस के मुताबिक, आरोपी अभियंता ने शिकायतकर्ता से, उसे सिंचाई विभाग में ठेका मिलने के बाद काम का आदेश जारी करने के एवज में 30,000 रुपये की रिश्वत मांगी थी। बाद में आरोपी ने रिश्वत की रकम घटाकर 25,000 रुपये कर दी। एक आधिकारिक बयान के मुताबिक, ‘शिकायतकर्ता ने उपरोक्त सरकारी कर्मचारी के खिलाफ आवश्यक कानूनी कार्रवाई करने के लिए निदेशालय से संपर्क किया।’

इसके बाद, ‘सतर्कता एवं भ्रष्टाचार रोधी शाखा’ के अधिकारियों की एक टीम ने जाल बिछाया और शिकायतकर्ता के दोस्त से 20,000 रुपये लेने के तुरंत बाद उसे रंगे हाथों पकड़ लिया गया। बयान में कहा गया है, ‘आरोपी के पास से रिश्वत की रकम बरामद कर उसे स्वतंत्र गवाहों की उपस्थिति में जब्त कर लिया गया है।’

बयान के मुताबिक, तलाशी के दौरान आरोपी अधिकारी के पास से 10,000 रुपये भी बरामद किए गए। बयान में कहा गया, ‘आरोपी लोक सेवक के खिलाफ पर्याप्त सबूत मिलने पर, उसे सतर्कता और भ्रष्टाचार रोधी निदेशालय, असम की टीम ने गिरफ्तार कर लिया है। उसके खिलाफ आवश्यक कानूनी कार्रवाई जारी है।’

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…