कर्नाटक विधानसभा चुनाव में 72.67 प्रतिशत मतदान…
![](https://hindvatannews.com/wp-content/uploads/2023/05/download-55-3.jpg)
बेंगलुरु, 11 मई । कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए बुधवार को 72.67 प्रतिशत मतदान हुआ जो 2018 के विधानसभा चुनाव से थोड़ा अधिक है। मतदान के बाद हुए अनेक सर्वेक्षणों में राज्य में त्रिशंकु विधानसभा के पूर्वानुमान के साथ कांग्रेस को बढ़त मिलने की संभावना जताई गयी है। निर्वाचन आयोग की कल देर रात जारी विज्ञप्ति के अनुसार मतदान प्रतिशत 72.67 प्रतिशत रहा जिसमें डाक मतपत्र की गिनती शामिल नहीं है। इसमें बताया गया कि राज्य में चिक्कबल्लापुर जिले में सर्वाधिक मतदान हुआ जो 85.83 प्रतिशत रहा, वहीं रामनगरम में 84.98 प्रतिशत मतदान हुआ। राज्य में 224 विधानसभा सीटों के लिए मतगणना 13 मई को होगी।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…