फतेहपुर : लापता युवक का कुँए से बरामद हुआ शव, पत्नी ने जताई हत्या की आशंका…
फतेहपुर, । औंग थाना पुलिस ने गुरुवार को देर शाम ग्रामीणों की सूचना पर गांव के किनारे एक सुनसान स्थान में स्थित एक कुँए से एक युवक का शव बरामद किया है। जानकारी के अनुसार औंग थाना क्षेत्र के खेरवा मजरे कीचकपुर गांव निवासी परवेश पासवान जो कि बुधवार देर शाम को गांव से रहस्यमयी ढंग से लापता हो गया था। जिसकी स्वजनों ने काफी खोजबीन की लेकिन लापता युवक का कहीं पर भी कोई सुराग नहीं लगा।
नतीजतन थक हारकर स्वजन देर रात घर लौट आये। अगले दिन गुरुवार को स्वजन ग्रामीणों की टोली के साथ लापता युवक की तलाश में निकले थे। तभी युवक का शव गांव के किनारे एक सुनसान स्थान में स्थित कुँए के अन्दर पड़ा हुआ देखकर सन्न रह गये। जिन्होंने घटना की सूचना पुलिस को दी सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से शव को कुँए से बाहर निकलवा पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
हालांकि समाचार लिखे जाने तक घटना की कोई सही वजह स्पष्ट नहीं हो पाई। पुलिस ने म्रतक की मौत को महज एक हादसा करार दिया है जबकि मृतक की पत्नी ने पति की हत्या की आशंका जाहिर की है। जिसने दर्जनों ग्रामीण महिलाओं के साथ थाने में धरना देते हुए पति की मौत की जांच व हत्यारे की गिरफ्तारी की मांग भी की है। मामले के बावत औंग थाना प्रभारी ने कहा कि म्रतक के शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजा गया है। प्रथम दृष्टया म्रतक की मौत महज एक हादसे में हुई है फिर भी घटना की जांच की जा रही है। घटना के सही तथ्यों की जानकारी पोस्टमार्टम व जांच रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट होगी। उसी के आधार पर अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…