लखीमपुर : दहेज की मांग पूरी न होने पर महिला से पति ने की मारपीट…
लखीमपुर खीरी, । उचौलिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत गांव बढ़ैया निवासी एक महिला ने थाने में शिकायत पत्र देते हुए पति समेत ससुरालीजनों पर दहेज उत्पीड़न का आरोप लगाया है। बढैया निवासी शौला पुत्री मुनव्वर ने पुलिस को बताया है कि उसकी शादी करीब 2 वर्ष पूर्व शिबू पुत्र नसीम निवासी जमालपुर थाना सफीपुर जिला उन्नाव के साथ हुई थी शादी के समय उसके घरवालों ने हैसियत के हिसाब से दान दहेज दिया था जो लगभग ₹600000 का था जिसके बाद ससुराल वाले ₹200000 नगद की अतिरिक्त मांग करने लगे उस समय रिश्तेदारों के समझाने पर ससुराल वाले मान गए लेकिन जब वह ससुराल गई तो ससुराल वाले फिर से रुपयों की मांग करने लगे जिसे उसके घर वाले पूरा नहीं कर सके। वही दहेज की मांग पूरी न होने पर महिला को ससुराल वाले मारपीट और उत्पीड़न करने लगे। मायके आने पर उसके द्वारा पुलिस अधीक्षक लखीमपुर को प्रार्थना पत्र दिया गया तब जांच व कार्रवाई के दौरान रिश्तेदारों ने सुलह करा दी और शिबू मुझे विदा कराकर फिर अपने घर ले गयाा। कुछ समय तक सब कुछ सही चलता रहा लेकिन 4 अप्रैल 2023 को ससुराल वालों ने दहेज के लिए फिर से मेरे साथ मारपीट की। पुलिस ने शीबू पुत्र नसीम, नसीम पुत्र अज्ञात, गुज्जो पत्नी नसीम, शामिल पुत्र नसीम, सना पुत्री नसीम, फरा पितृ नसीम पर मुकदमा दर्ज किया है।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…