गांजा तस्कर गैंग पर गैंगस्टर लगा…
ग्रेटर नोएडा,। दिल्ली-एनसीआर के शिक्षण संस्थानों के छात्र-छात्राओं को गांजे की लत लगाने वाले गिरोह पर सख्ती कार्रवाई हुई है। पुलिस ने गिरोह की सरगना महिला और उसके आठ साथियों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस इस गिरोह द्वारा अवैध रूप से धन अर्जित कर खरीदी गई संपत्ति को भी जब्त करेगी।
गौतमबुद्ध नगर की पुलिस आयुक्त लक्ष्मी सिंह ने संगठित गिरोह बनाकर मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले गिरोह पर कार्रवाई की है। सेक्टर बीटा-2 कोतवाली प्रभारी विनोद कुमार मिश्रा ने बताया कि इस गिरोह की सरगना फिरोजा उर्फ मामी, ऋषि राम, फैयाज, मोहम्मद आजाद, साजन शाह, योगेश यादव, राजकुमार साह, रतन सिंह और सदाशिव मिश्रा उर्फ गुल्लू को गैंगस्टर एक्ट के तहत निरुद्ध किया गया है। इस गैंग के तस्करों को 23 जनवरी 2023 को पुलिस ने गिरफ्तार किया था। उनके पास से पुलिस ने 502.30 किलोग्राम गांजा बरामद किया था। ये लोग उड़ीसा से गांजा लाकर राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में बेचते थे।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…