लखनऊ।हिन्द वतन समाचार…
घुसकर डीजे पर नाचना दारोगा को पङा महंगा…
थप्पड़ों से पीटा, हुए लाइन हाजिर…
कानपुर/उत्तर प्रदेश: जनपद के घाटमपुर थाना क्षेत्र के कानपुर रोड स्थित गांव जहांगीराबाद के समीप एक रिजॉर्ट में गुरुवार मध्य रात चल रहे एक रिसेप्शन समारोह में बिन बुलाए मेहमान के तौर पर पुलिसकर्मियों के साथ पहुंचे एक दारोगा ने डीजे में नाचने के दौरान एक रिश्तेदार युवक की जमकर पिटाई कर दी। इसके बाद जमकर बवाल हुआ। समारोह में मौजूद अन्य लोगों ने दारोगा को पीटने का प्रयास किया, लेकिन साथी पुलिसकर्मी उसे निकाल लाए। शिकायत के बाद एसएसपी ने दारोगा को लाइनहाजिर कर दिया है।
अफसरों ने रात में दारोगा अमित शर्मा की तलाश कराई, लेकिन वह मोबाइल बंद कर लापता हो गया। एसपी ग्रामीण प्रद्युम्न सिंह ने बताया कि नशे में धुत्त होकर डीजे में नाचने के दौरान मारपीट करने वाले दारोगा अमित शर्मा को एसएसपी ने लाइनहाजिर कर दिया है।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…