लखनऊ।हिन्द वतन समाचार…
मुंबई में भी शुरू हुई करॉना वायरस की टेस्टिंग…
कस्तूरबा अस्पताल में हुई पहली जांच…
मुंबई/महाराष्ट्र: करॉना वायरस के देश में बढ़ते संदिग्ध मामलों को देखते हुए बुधवार से बीएमसी के कस्तूरबा अस्पताल में भी इसकी टेस्टिंग शुरू हो गई है। अस्पताल में भर्ती एक मरीज का टेस्ट भी किया गया, जिसकी रिपोर्ट निगेटिव है। बुधवार तक देशभर में करॉना वायरस की आशंका में 741 सैंपल टेस्ट किए गए, इनमें से 732 निगेटिव पाए गए। केरल में करॉना वायरस के तीन पुष्ट मामले सामने आने के बाद देशभर में इसकी जांच तेज हो गई है। हालांकि अभी भी ज्यादातर बीमारी की आशंका को देखते हुए लिए गए सैंपल पुणे स्थित नैशनल इंस्टिट्यूट ऑफ वायरोलॉजी को ही भेजा जा रहा है। सरकार ने कुछ अन्य जगहों पर भी इसकी टेस्टिंग शुरू करने का निर्देश दिया है, जिसके मद्देनजर बुधवार को मुंबई के कस्तूरबा अस्पताल में इसकी पहली टेस्टिंग हुई है। बीएमसी स्वास्थ्य विभाग के अडिशनल म्युनिसिपल कमिश्नर सुरेश काकानी ने बताया कि नवी मुंबई के सानपाड़ा में रहने वाला 29 वर्षीय एक शख्स हाल ही में चीन की यात्रा करके लौटा था। जिसे करॉना वायरस से प्रभावित होने की आशंका में बुघ्धवार को कस्तूरबा अस्पताल में भर्ती किया गया। जहां तत्काल इसकी टेस्टिंग की गई। जिसकी रिपोर्ट निगेटिव थी, चूंकि यह कस्तूरबा अस्पताल में होने वाला पहला करॉना वायरस का टेस्ट था, इसलिए हमने सैंपल पुणे को भी भेजा है। आगे से करॉना वायरस से जुड़ी सभी टेस्टिंग हम खुद ही करेंगे। बता दें कि केंद्र सरकार ने कस्तूरबा के एनआईवी बैंगलुरु, विक्टोरिया हॉस्पिटल बैंगलुरू, एम्स दिल्ली, एनसीडीसी दिल्ली, एनआईवी केरल, एनआईसीईडी कोलकाता, जीएमसी सिकंदराबाद, केजीएमयू लखनऊ, एसएमएस जयपुर, आईजीजीएमसी नागपुर और केआईपीएआर चेन्नै में भी लैब शुरू करने का निर्देश दिया था।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…