बुलंदशहर में कॉल गर्ल नहीं आई तो कंट्रोल रूम को दी लूट की सूचना…

लखनऊ।हिन्द वतन समाचार…

बुलंदशहर में कॉल गर्ल नहीं आई तो कंट्रोल रूम को दी लूट की सूचना…

शहर के एक व्यापारी को पुलिस कंट्रोल रूम की लूट की सूचना देना महंगा पड़ गया। पुलिस ने मामले की तीन घंटे की जांच पड़ताल की तो पता चला कि व्यापारी ने एक युवक को कॉल गर्ल बुलाने के लिए पांच हजार रुपये का पेटीएम किया था। युवक कॉल गर्ल लेकर नहीं आया तो उसे फंसाने के लिए झूठी सूचना दे दी। बाद में व्यापारी ने अपनी इज्जत की खातिर पुलिस से गुहार लगाई कि वह कोई मुकदमा दर्ज न करे। जिसके बाद पुलिस ने मामले को रफा दफा कर दिया।दरअसल, शहर के दिल्ली रोड स्थित एक होटल में बुधवार की देर रात शहर का एक व्यापारी और उसका दोस्त पहुंचते हैं। वह तीसरे उस युवक से संपर्क करते हैं, जो शहर में कॉल गर्ल बुलाने का धंधा करता है। व्यापारी युवक से कॉल गर्ल बुलाने की मांग करते हैं। जिसकी एवज में युवक पांच हजार रुपये मांगता है। व्यापारी उसके पेटीएम में पांच हजार रुपये ट्रांसफर कर देता है। इसके बाद युवक कॉल गर्ल लेने के लिए चला जाता है। जब काफी देर तक होटल में लड़की नहीं आती है तो व्यापारी को लगता है कि वह ठगा गया है। इस दौरान व्यापारी और उसका दोस्त शराब भी खूब पी लेते हैं। वह नशे में धुत होकर पुलिस कंट्रोल रूम को फोन करते हैं कि उनके साथ होटल के बाहर 50 हजार रुपये की लूट हो गई है। लूट की सूचना से पुलिस विभाग में हड़कंप मच जाता है। जिसके बाद शहर कोतवाली प्रभारी अरुणा राय खुद मौके पर पहुंचती है और व्यापारी को साथ लेकर रेलवे स्टेशन, रोडवेज बस स्टैंड आदि स्थानों पर लुटेरे की तलाश करती है। शहर कोतवाली प्रभारी अरुणा राय ने बताया कि तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद खुद ही व्यापारी बताता है कि उसके साथ लूट नहीं हुई थी। उसने नोएडा से लड़की बुलाने के लिए एक युवक के पेटीएम में पैसा जमा किया था। उसी युवक को वह फंसाना चाहता था। व्यापारी की रिक्वेस्ट पर इस मामले में मुकदमा दर्ज नहीं किया गया है।शराब पीकर व्‍यापारी ने लूट की सूचना पुलिस को दी। तो पुलिस बिना देरी किए हुए तुरंत उस होटल में चली गई, जहां पर व्‍यापारी ठहरा हुआ था। और पुलिस उस व्‍यापारी को लेकर शहर के हर जगहों पर बदमाश की तलाश करने लगी। जब पुलिस ने व्‍यापारी से सक्‍ती से पुछताछ की तो इस पुरी घटना का सच सामने आया।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…