लाल निशान पर खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स 768 अंक लुढ़का…
नई दिल्ली, 17 अप्रैल । हफ्ते के पहले कारोबारी दिन सोमवार को शेयर बाजार लाल निशान पर खुला। शेयर बाजार के दोनों प्रमुख सूचकांक में बड़ी गिरावट है। शुरुआती कारोबार में बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्स 768 अंक यानी 1.27 फीसदी लुढ़ककर 59,663 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 187.80 अंक यानी 1.05 फीसदी की गिरावट के साथ 17,640.20 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
इससे पहले 30 अंकों पर आधारित सेंसेक्स 46 अंक की गिरावट के साथ 60,385 के स्तर पर खुला। वहीं, निफ्टी ने 35 अंक की गिरावट के साथ 17,863 के स्तर पर कारोबार की शुरुआत की। शुरुआती कारोबार के दौरान सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 20 शेयरों में तेजी और 10 में गिरावट दिख रही है। आईटी इंडेक्स में छह फीसदी से ज्यादा की गिरावट दिख रही है। इंफोसिस के शेयर में 10 फीसदी से अधिक की गिरावट है। इसी तरह टेक महिंद्रा का शेयर 7 फीसदी से ज्यादा टूटा, जबकि विप्रो, एचसीएल टेक में 4 फीसदी से ज्यादा की गिरावट देखी जा रही है।
उल्लेखनीय है कि पिछले हफ्ते कारोबारी दिन गुरुवार को सेंसेक्स 38.23 अंक यानी 0.063 फीसदी की मामूली बढ़त के साथ 60,431 पर बंद हुआ। वहीं, एनएसई का निफ्टी 15.60 अंक यानी 0.088 फीसदी की तेजी के साथ 17,828 पर बंद हुआ था। बीते हफ्ते शेयर बाजार में केवल तीन दिन कारोबार हुआ था। महावीर जयंती और गुड फ्राइडे के अवसर पर शेयर बाजार बंद था, जबकि शनिवार और रविवार को सप्ताहिक अवकाश था।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…