कांग्रेस पार्षद प्रत्याशी ने जोन-4 में दाखिल किया पर्चा…
जनता का समर्थन मिला तो बदल जाएगी निशातगंज वार्ड की तस्वीर-शब्बीर अहमद…
लखनऊ,17 अप्रैल।काल्विन कालेज निशातगंज वार्ड से कांग्रेस पार्टी के टिकट से पार्षद चुनाव
में उतरे शब्बीर अहमद ने गोमतीनगर स्थित जोन-04 के नगर निगम कार्यालय पर अपना पर्चा दालिख किया। साथ आए
दर्जनों कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के साथ प्रसन्न मुद्रा में दिखाई दे रहे शब्बीर ने बताया कि इस समय पूरे देश में कांग्रेस के पक्ष में अंडरकरंट चल रहा है, जो लखनऊ नगर निगम निर्वाचन में भी नजर आएगा। शब्बीर ने बताया कि उन्होंने कांग्रेस के वार्ड अध्यक्ष के रूप में पिछले तीन दशकों से निशातगंज निवासियों के बीच एक अलग पहचान बनाई है, जिसका लाभ जनता को मिला है।निशातगंज क्षेत्र में नगर निगम सम्पत्तियों पर जारी कब्जे हटाने से लेकर सब्जी मंडी की हालत सुधारने, अवैध वसूली रोकने और पानी व सीवर की समस्या ठीक कराने जैसी दर्जनों समस्याओं पर उन्होंने काम कराने का आश्वासन दिया। शब्बीर के अनुसार वह पार्टी सिबंल मिलने का इंतजार कर रहे थे, अब वह कल सुबह से काल्विन कालेज निशातगंज वार्ड की जनता से मिलने के लिए निकलेंगे।
नामांकन करने आए शब्बीर अहमद के साथ मोहम्मद साबिर अली एडवोकेट, शुएब अहमद, श्यामा रानी, कन्हैया, करन, नीलम चौहान, मीरा देवी, छोटू एवं अन्य मौजूद रहे।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…