प्राथमिक विद्यालय धावापुर सरोजनी नगर लखनऊ में आज छात्र सम्मान समारोह व चहक कार्यक्रम हुआ आयोजित…

प्राथमिक विद्यालय धावापुर सरोजनी नगर लखनऊ में आज छात्र सम्मान समारोह व चहक कार्यक्रम हुआ आयोजित…

 यह कार्यक्रम के तहत कक्षा एक में नव प्रवेश पाए बच्चों के अभिभावकों के साथ बच्चों की गतिविधियों और उनके द्वारा सीखे गए कार्यों को साझा किया जाता है। चहक कार्यक्रम के तहत मेधावी बच्चों को पंडित बाल योगी जी द्वारा नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर ग्राम प्रधान खसरवारा राजा जी उपस्थित रहें। एसएमसी अध्यक्ष संगीता देवी, शिक्षक प्रतिनिधि रीना त्रिपाठी अभिभावक एवं बच्चे उपस्थित रहे।        

       प्रधानाध्यापिका गीता वर्मा और सहायक अध्यापिका शिखा रावत ने सभी को विद्यालय में होने वाली गतिविधियों को पीपीटी के माध्यम से प्रोजेक्टर द्वारा दिखाया जिसे देखकर अभिभावक बहुत प्रभावित हुए।

  कक्षा एक में प्रथम नामांकित बालिका को उसकी पूरी शिक्षा अवधि में गोद लेने और वह भविष्य में जो भी बनना चाहती है वह पढ़ाई कराने की पूरी जिम्मेदारी पंडित बाल योगी जी ने ली। अनन्या ने बड़े होकर डॉक्टर बनने की इच्छा जाहिर की।

ग्राम प्रधान खसरवारा ने गांव में बालिका वृक्ष वाटिका बनाने की पेशकश रखी, जिसे सभी अभिभावकों ने समर्थन दिया।
शिक्षक प्रतिनिधि रीना त्रिपाठी ने बच्चों को रोज स्कूल आने को कहा तथा अभिभावकों से आग्रह किया कि वह अपने बच्चों को साफ सुथरा नहला धुला कर विद्यालय जरूर भेजें। जब बच्चे रोज स्कूल जाएंगे तो शिक्षक द्वारा पठन पाठ और गतिविधियां से ज्यादा से ज्यादा सीख पाएंगे। बच्चों को घरेलू कार्यों में ना हो जाया जाए और पूरी तरह समर्पित होकर बच्चों की शिक्षा पर यदि अभिभावक ध्यान दें तो निश्चित रूप से बच्चे बड़े होकर अपने जीवन में अपने सपनों को पूरा कर पाएंगे।
इसी के साथ प्रधानाध्यापिका गीता वर्मा ने उपस्थित सभी अतिथियों को धन्यवाद दिया और अभिभावकों को बच्चों से संबंधित किसी भी जानकारी को विद्यालय में आकर लेने को समय-समय पर आमंत्रित किया।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…