कोलकाता में आग से पिता-पुत्र की मौत…

कोलकाता में आग से पिता-पुत्र की मौत…

कोलकाता, 13 अप्रैल । कोलकाता में जूतों के लेबल की छपाई करने वाली एक इकाई में बृहस्तपिवार सुबह भीषण आग लगने से दो लोगों की मौत हो गई और एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि तिलजला इलाके में होटल अलबेला के बगल में स्थित इकाई में सुबह करीब सात बजकर 20 मिनट आग लग गई। उन्होंने कहा कि दमकल की चार गाड़ियां आग पर काबू पाने की कोशिशों में जुटी हैं। अधिकारी के मुताबिक, घटना में घायल व्यक्ति को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्होंने कहा कि आग लगने की वजहों का फिलहाल पता नहीं लगाया जा सका है।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…