टेंपो चालक ने साथियों संग मिलकर सवारी को सरेराह पीटा…
गाजियाबाद, । पुराने बस अड्डे पर काफी देर तक खड़ा होने के चलते ऑटो से उतरना युवक को भारी पड़ गया। चालक ने ऑटो से उतरने से पहले किराया देने को कहा। युवक ने विरोध किया तो चालक ने छह-सात साथियों के साथ मिलकर हमला बोल दिया। सरेआम मारपीट कर आरोपी फरार हो गए। पुलिस का कहना है कि केस दर्ज कर आरोपी चालक और उसके साथियों की तलाश की जा रही है।
इंद्रगढ़ी आकाश नगर की चंद्रलोक कॉलोनी में रहने वाले अशोक कुमार का कहना है कि मंगलवार शाम करीब छह बजे वह गोविंदपुरम जाने के लिए पुराने बस अड्डे पर सवारी के इंतजार में खड़े थे। इस दौरान एक टेंपो चालक गोविंदपुरम जाने की आवाज लगाने लगा। अशोक कुमार का कहना है कि वह टेंपो में बैठ गए, लेकिन काफी देर तक टेंपो नहीं चला तो वह उसमें से उतरने लगे। आरोप है कि टेंपो चालक ने उनके साथ अभद्रता शुरू कर दी और टेंपो से उतरने से पहले किराया मांगा। पीड़ित के मुताबिक उन्होंने विरोध किया तो चालक ने अपने छह-सात साथियों को बुला लिया और उनके साथ मारपीट शुरू कर दी। शोर-शराबा होने पर लोग इकट्ठा हुए तो आरोपी चालक और उसके साथी मौके से फरार हो गए। घटना के संबंध में पीड़ित ने सिहानी गेट थाने में शिकायत दी। एसीपी नंदग्राम रवि कुमार सिंह का कहना है कि केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई है।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…