अरुणाचल प्रदेश में जेल सुरक्षाकर्मी की हत्या कर फरार उग्रवादी रॉकसेन होम्सा गिरफ्तार…

अरुणाचल प्रदेश में जेल सुरक्षाकर्मी की हत्या कर फरार उग्रवादी रॉकसेन होम्सा गिरफ्तार…

तिरप (अरुणाचल प्रदेश), 03 अप्रैल । प्रदेश के तिरप जिला के खोंसा जेल में सुरक्षाकर्मी की हत्या कर उसकी एके-47 रायफल लूटकर फरार दो एनएससीएन (के-निकी) उग्रवादियों में से एक को पुलिस ने आज (सोमवार) सुबह गिरफ्तार कर लिया है। यह वारदात 26 मार्च को हुई थी।

पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार किए गए उग्रवादी रॉकसेन होम्सा ने अपने एक सहयोगी के साथ खोंसा जेल की ड्यूटी पर तैनात आईआरबीएन के जवान वांगनिवाम बसाइक को गोली मारकर हत्या कर दी थी। इसके बाद दोनों उसकी एक-47 रायफल छीनकर फरार हो गए थे।

तिरप जिला उपायुक्त कार्डक रिबा के नेतृत्व में तिरप पुलिस, असम राइफल्स की 6वीं बटालियन, सीआरपीएफ की 36वीं बटालियन, आईआरबीएन और एसटीएफ के मैनहंट कंबाइंड ऑपरेशन टीम ने जिले के घने जंगलों से जेल से भागे रॉकसन हम्सा को दबोचने में सफलता पाई। दूसरे हत्यारे की तलाश जारी है।तिरप के जिला उप उपायुक्त हेंटो कारगा ने अभियान में सफलता के लिए टीम को बधाई दी है।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…