पुणे में राकांपा नेता हसन मुश्रीफ के ठिकानों पर ईडी का छापा…
मुंबई, 03 अप्रैल । पुणे जिले में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) नेता हसन मुश्रीफ से संबंधित नौ ठिकानों पर सोमवार सुबह प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने छापा मारा है। इन छापों के बारे में अभी तक ईडी ने अधिकृत जानकारी नहीं दी है।
ईडी हसन मुश्रीफ और उनके परिवार के सदस्यों के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपों की जांच कर रही है। ईडी की टीम ने कोंढवा, कोरेगांव पार्क, सैलिसबरी पार्क, नाना पेठ, भंडारकर रोड, शिवाजी नगर, गणेश पेठ, हड़पसर, सिंहगढ़ इलाकों में सुबह दबिश दी।
हसन मुश्रीफ के बिजनेस पार्टनर और ब्रिक्स कंपनी के निदेशक चंद्रकांत मधुकर गायकवाड़, पुणे के मशहूर बिजनेसमैन विवेक गावने, सीए जयेश दुधेडिया के घर और कार्यालयों पर भी ईडी की टीम पहुंची है। ईडी सभी ठिकानों में दस्तावेज खंगाल रही है। उल्लेखनीय है कि मुश्रीफ के विरुद्ध भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश उपाध्यक्ष किरीट सोमैया ने 100 करोड़ रुपये के घोटाले की शिकायत ईडी को दी थी।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…