ठाणे में कार ने बाइक व राहगीरों को टक्कर मारी, एक की मौत, तीन जख्मी…
ठाणे, 03 अप्रैल । महाराष्ट्र में, ठाणे जिले के कल्याण इलाके में एक कार ने एक बाइक और कुछ राहगीरों को टक्कर मार दी। पुलिस ने यह जानकारी देते हुए घटना में 40 वर्षीय एक शख्स की मौत हो गई तथा अन्य जख्मी हो गए।
खड़कपाडा थाने के एक अधिकारी ने बताया कि घटना रविवार शाम को बरवे रोड के पास, सड़क किनारे स्थित भोजनालय के नजदीक हुई।
बाद में, 36 वर्षीय एक शिक्षक ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई कि वह और उसका एक दोस्त किरणदास राठौड़ बाइक से जा रहे थे तभी तेज़ रफ्तार से चलाई जा रही एक कार ने उन्हें पीछे से टक्कर मार दी।
अधिकारी ने बताया कि शिकायत के अनुसार, टक्कर लगने के बाद दोनों बाइक से गिर पड़े और जख्मी हो गए। उन्होंने बताया कि राठौड़ को नज़दीक के अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
उन्होंने बताया कि घटना में दो राहगीर भी जख्मी हुए हैं जिनका कल्याण के एक अस्पताल में इलाज किया जा रहा है।
पुलिस ने बताया कि कार चालक के खिलाफ भारतीय दंड संहिता और मोटर वाहन अधिनियम की संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। उसकी पहचान कर ली गई है लेकिन उसकी अबतक गिरफ्तारी नहीं हुई है।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…