उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में जिला प्रशासन ने तस्कर की संपत्ति कुर्क की…
गाजीपुर (उप्र), 03 अप्रैल । गाजीपुर शहर में मादक पदार्थों के एक तस्कर द्वारा अवैध कमाई से खरीदी गई करीब ढाई करोड़ रुपये मूल्य की संपत्ति को जिला प्रशासन ने कुर्क कर लिया। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी।
पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) गौरव कुमार ने बताया कि शहर कोतवाली क्षेत्र के नूरुद्दीनपुर मोहल्ले में मादक पदार्थों के तस्कर सरफराज अंसारी की 322 वर्ग मीटर की जमीन को गैंगस्टर कानून के तहत कार्रवाई करते हुए रविवार को कुर्क कर लिया गया। इस जमीन की कीमत 2.52 करोड़ रुपये आंकी गई है।
उन्होंने बताया कि अंसारी पर गिरोह बनाकर मादक पदार्थों की तस्करी करने का आरोप है। उस पर शहर कोतवाली और जंगीपुर थाने में दो-दो तथा दिलदारनगर थाने में एक मुकदमा दर्ज है। उसने अवैध रूप से कमाए गए धन से नूरुद्दीनपुर मोहल्ले में 322 वर्ग मीटर की जमीन खरीदी थी।
कुमार ने बताया कि जिलाधिकारी के आदेश पर बड़ी संख्या में पुलिस बल के साथ पहुंचे नायब तहसीलदार राहुल सिंह ने रविवार को मौके पर पहुंचकर कुर्की की कार्रवाई पूरी की।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…