अरकांसस में तूफान से तीन लोगों की मौत…

अरकांसस में तूफान से तीन लोगों की मौत…

वाशिंगटन, 01 अप्रैल । अमेरिका के अरकांसस राज्य में आए भीषण तूफान से कम से कम 3 लोगों की मौत हो गयी और 50 से अधिक लोग अस्पताल में भर्ती हैं। रिपोर्ट मेंकहा कि तूफान के कारण नॉर्थ लिटिल रॉक में एक मौत की सूचना मिली थी, जबकि दो और मौतें वीन शहर में हुई हैं। पुलास्की काउंटी क्षेत्र में कम से कम 50 लोगों के अस्पताल में भर्ती होने की सूचना मिली थी। अरकांसस की गवर्नर सारा हुकाबी सैंडर्स ने विनाशकारी तूफान के कारण राज्य में आपातकाल की स्थिति घोषित कर दी है। इसके कारण राज्य के 80 हजार से अधिक लोगों के घरों में बिजली की आपूर्ति बाधित हो गयी थी।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…