अफगानिस्तान में खदान विस्फोट में एक बच्चे की मौत, तीन अन्य घायल…

कलात (अफगानिस्तान), 01 अप्रैल । अफगानिस्तान के दक्षिणी प्रांत जाबुल में पिछले युद्धों में बची एक बारूदी सुरंग में विस्फोट होने से एक बच्चे की मौत हो गयी और तीन अन्य घायल हो गये। प्रांतीय पुलिस कार्यालय ने यह जानकारी दी। बयान में कहा गया कि शाहजॉय जिले के सरखोगन इलाके में पिछले युद्धों से बची एक बारूदी सुरंग में विस्फोट हो गया, जिसमें एक बच्चे की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए। खानाबदोश परिवारों के बच्चों का एक समूह एक खेत में एक ट्रैक्टर के पास में खेल रहा था। इसी दौरान उन्हें एक खिलौना जैसा उपकरण मिला और वे उसके साथ खेलने लगे। इसमें अचानक विस्फोट हो गया, जिससे एक की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए। अफगानिस्तान कथित रूप से दुनिया के सबसे अधिक बारूदी सुरंगों से प्रभावित देशों में से एक है। यहां पिछले चार दशकों के युद्धों और नागरिक संघर्षों से बचे हुए बिना फटे आयुधों के विस्फोटों के कारण हर महीने दर्जनों लोग मारे जाते हैं, जिनमें ज्यादातर बच्चे होते हैं।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…