पुणे : सरकारी मेडिकल कॉलेज की छात्रा ने की आत्महत्या…
![](https://hindvatannews.com/wp-content/uploads/2023/03/download-31-20.jpg)
पुणे, 30 मार्च । पुणे के सरकारी बी जे मेडिकल कॉलेज के 21 वर्षीय एक छात्रा ने बुधवार की सुबह कॉलेज से जुड़े अस्पताल की छत से कथित तौर पर कूदकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि युवती पिछले कुछ दिनों से पढ़ाई और परीक्षा के तनाव के कारण परेशान थी। उन्होंने बताया कि उन्हें कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है।
उन्होंने बताया कि मेडिकल कॉलेज की प्रथम वर्ष की छात्रा ने कथित तौर पर ससून जनरल अस्पताल की छत से छलांग लगा दी।
अधिकारी ने बताया कि उसके माता-पिता उसे परामर्श के लिए एक मनोचिकित्सक के पास भी ले गए थे और पिछले तीन दिनों से उसके साथ थे।
पुलिस उपायुक्त स्मार्तना पाटिल ने बताया कि आत्महत्या के पीछे के सही कारणों जांच की जारी है।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…